Samsung S26 Ultra: सैमसंग लॉन्च करने जा रहा है दुनिया का सबसे पावरफुल स्मार्टफोन मिलेगा 540 MP कैमरा और 20 GB Ram

सैमसंग कंपनी का S सीरीज का स्मार्टफोन काफी पॉप्युलर है दुनिया में, क्योंकि सैमसंग कंपनी का S3 का स्मार्टफोन बेहद पावरफुल और फ्लैगशिप  होता है। अभी 2025 में सैमसंग कंपनी ने सैमसंग s25 अल्ट्रा को लांच किया था जिसे दुनिया में तबाही मचा दी थी। क्योंकि इस स्मार्टफोन का कैमरा अब तक का सबसे बढ़िया कैमरा था। अब सैमसंग कंपनी इस स्मार्टफोन के अगले वर्जन यानी कि सैमसंग s26 अल्ट्रा स्मार्टफोन को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। सैमसंग s26 अल्ट्रा स्मार्टफोन में भी दुनिया का सबसे पावरफुल प्रोसेसर और कैमरा मिलने वाला है। चलिए जानते हैं Samsung S26 Ultra कब तक लांच होगा और इसमें कौन-कौन से धाकड़ फीचर्स मिलने वाले हैं।

Samsung S26 Ultra camera 

सबसे पहले चलिए बात कर लेते हैं इस स्मार्टफोन के कैमरा के बारे में। इस फोन में आपकी बार 240 मेगापिक्सल का में कैमरा मिलने वाला है जिससे आप 8k 60fps में वीडियो को रिकॉर्ड कर पाएंगे। इसके अलावा इस फोन में 200 मेगापिक्सल का तेल फोटो लेंस मिलने वाला है जिसकी मदद से आप 150x zoom कर पाएंगे। अगर बात करें इस फोन के फ्रंट कैमरा की तो इस फोन में आप लोगों के लिए 50 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया जाएगा जिससे आप 4K 60fps में वीडियो रिकॉर्ड कर पाएंगे और भी काफी सारे फीचर्स का इस्तेमाल कर अलग-अलग तरीके से फोटो खींच पाएंगे। इसके अलावा इसमें इमेज स्टेबलाइजेशन ai फोटो जैसे बाकी सारे फीचर्स मिलेंगे।

Samsung S26 Ultra display 

डिस्प्ले के मामले में सैमसंग के स्मार्टफोन को दुनिया का कोई भी मोबाइल टक्कर नहीं देख सकता क्योंकि सैमसंग खुद डिस्प्ले बनती है। इसीलिए सैमसंग अपनी इस नए आने वाले स्मार्टफोन में 4K रेजोल्यूशन वाला सुपर लिक्विड अमोलेड डिस्प्ले देने जा रही है जिसका पीक ब्राइटनेस 45 निट्स का होने वाला है। यह डिस्प्ले 144 हार्ट रिफ्रेश रेट और डॉल्बी विजन एचडीआर 10 प्लस सपोर्ट के साथ आएगा। अगर बात करें इस डिस्प्ले की प्रोटेक्शन की तो सैमसंग कंपनी इसके लिए इसमें गोरिल्ला ग्लास आर्म्ड का प्रोटेक्शन देने जा रही है। 

Samsung S26 Ultra Ram and storage

सैमसंग s26 अल्ट्रा स्मार्टफोन में 20 जीबी ram मिलने की आशंका जताई जा रही है। इसके अलावा अगर बात करें स्टोरी की तो इसमें आप लोगों को अधिकतम 1tb का स्टोरेज देखने को मिल जाएगा। इसका सबसे न्यूनतम वेरिएंट 512 बीबी का होने वाला है अबकी बार। 

Samsung S26 Ultra launch date and price

अगर आप भी मेरी तरह सैमसंग s26 अल्ट्रा के लास्ट डेट के इंतजार कर रहे हैं और जाना चाहते हैं कि यह स्मार्टफोन भारत में कब तक लांच होगा मैं आप लोगों को बता दूं या स्मार्टफोन 2026 की शुरुआत में लॉन्च हो जाएगा और इसकी कीमत भी 126000 से शुरू होने वाली है।

Leave a Comment