OnePlus कंपनी ने हाल ही में अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च किया है, जिसका नाम है OnePlus Nord 5। वनप्लस के इस नए Mid‑range स्मार्टफोन की सबसे खास बात यह है कि इसमें परफॉरमेंस और बैटरी दोनों पावरफुल मिलते हैं। इंडिया व एशिया में इसमें 6800 mAh बैटरी है जो कि पूरे दो दिन आराम से चल सकती है। आइए जानते हैं इस फोन के बेहतरीन फीचर्स के बारे में!
OnePlus Nord 5 Camera
OnePlus Nord 5 मोबाइल का कैमरा सेटअप काफी जबरदस्त है। इसमें पिछला और सेल्फी दोनों ही 50 MP Sony LYT‑700 सेंसर दिए गए हैं जो कि 4K 60fps वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट करते हैं। सेल्फी कैमरा ऑटोफोकस के साथ आता है, जिससे लो‑लाइट में भी ग्रुप selfies और vlogging शानदार बने जाते हैं। AI‑बेस्ड फोटो unblur और बेहतर night mode भी हैं।
OnePlus Nord 5 Display
इस स्मार्टफोन की स्क्रीन काफी Impressive है। इसमें 6.83 इंच का AMOLED डिस्प्ले है जो 144 Hz रिफ्रेश रेट और HDR10+ सपोर्ट के साथ आता है। पीक ब्राइटनेस लगभग 1400‑1800 nits है, जिससे तेज रोशनी में भी स्क्रीन अच्छे से दिखती है। इंस्टॉलेटेड optical in‑display fingerprint सेंसर भी है।
OnePlus Nord 5 Performance
अगर बात करें परफॉर्मेंस की, तो इसमें Qualcomm Snapdragon 8S Gen 3 प्रोसेसर मिलता है जो DDR5X RAM के साथ स्मूथ गेमिंग और मल्टीटास्किंग सपोर्ट करता है। 8 GB और 12 GB रैम वेरिएंट उपलब्ध हैं। UFS 3.1 स्टोरेज से तेज डेटा एक्सेस होता है। यह फोन एंड्रॉइड 15 ऑपरेटिंग सिस्टम पर OxygenOS 15 चलता है और चार साल तक Android अपडेट्स व छह साल तक सिक्योरिटी पैच मिलते हैं। AI‑Key (Plus Key) से आप Siri‑style AI टूल्स जैसे translate, write‑assist, summarise आदि एक बटन प्रेस पर activate कर सकते हैं।
OnePlus Nord 5 Battery & Charging
फोन में आपको मिलती है 6800 mAh की बड़ी बैटरी (भारत/एशिया वर्जन में), जबकि यूरोप/UK वर्शन में यह 5200 mAh है (EU नियमों के चलते)। बैटरी सपोर्ट करती है 80W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग, और साथ ही bypass charging फीचर है जिससे गेमिंग या भारी उपयोग के दौरान फोन गर्म नहीं होता।
OnePlus Nord 5 Price
अगर बात करे oneplus के नोर्भाड 5 smartphone के कीमत की तो इसकी कीमत भारत में 8 GB + 256 GB: ₹31,999 से शुरू है. अगर आप इस फ़ोन को लेना चाहते है तो आप इसे ऑनलाइन खरीद सकते है.